Rajasthan Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023 राजस्थान भू-जल विभाग सहायक अभियंता यांत्रिक भर्ती 2023

Telegram Channel [48K+ Subscribers] Join Now
Telegram Channel [ 48K+ Subscribers] Join Now

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भू-जल विभाग में सहायक अभियंता यांत्रिक के 12 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू। इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा चुका है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा। एकबारीय परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, प्रमाण-पत्रों से संबंधित एवं अन्य सूचनाओं के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध सामान्य दिशा निर्देश तथा संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन आवश्यक रूप से करें।

Table of Contents

Rajasthan Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023 : Overview

राजस्थान भू-जल विभाग सहायक अभियंता यांत्रिक भर्ती 2023

Recruitment Board Rajasthan Public Service Commission
Post Name Assistant Engineer Mechanical
Total Posts 12 Posts
Location Rajasthan
Apply Mode Online
Application Form Start Date 23 August 2023
Application Form Last Date 22 September 2023
Official website rpsc.rajasthan.gov.in

 

Rajasthan Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023 : Education Qualification

राजस्थान भू-जल विभाग सहायक अभियंता यांत्रिक भर्ती 2023 : शैक्षणिक योग्यताएं

♦ अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएं

  • B.E. (Mech.) of a University established by law in India or qualification declared equivalent thereto by the Government or Degree or Diploma in Mechanical Engineering of a Foreign University or Institution declared by Government to be equivalent to a Degree of a University established by law in India.
  • Working knowledge of Hindi written in Devnagari script and knowledge of Rajasthani culture. 

♦ उक्त पद की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा।

Rajasthan Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023 : Pay Matrix

राजस्थान भू-जल विभाग सहायक अभियंता यांत्रिक भर्ती 2023 : पे-मैट्रिक्स

♦ पे-मैट्रिक्स लेवल L-14 (Grade Pay-5400/-) नोट :- राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा।

Rajasthan Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023 : Age Limit

राजस्थान भू-जल विभाग सहायक अभियंता यांत्रिक भर्ती 2023

♦ दिनांक 01.01.2024 को न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिये।

नोट :

1. कार्मिक (क–2) विभाग की अधिसूचना दिनांक 23.09.2022 के अनुसार जो व्यक्ति 31.12.2020 को आयु सीमा के भीतर था, उसे 31.12.2024 तक आयु सीमा के भीतर ही समझा जायेगा।

2. उक्त पद आयोग द्वारा पूर्व में वर्ष 2014-15 में विज्ञापित किये गये थे। तत्पश्चात् उक्त पदों हेतु कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। अतः जो अभ्यर्थी दिनांक 01.01.2024 को अधिकायु के होते हैं, उन्हें कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 23.09.2008 में विहित प्रावधानानुसार अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी।

♦ विभिन्न वर्गों / अन्य विशिष्ट श्रेणियों हेतु आयु सीमा में छूट के प्रावधान

Sr. No. अभ्यर्थियों का वर्ग एवं अन्य विशिष्ट श्रेणिया आयु सीमा में छूट
1.  राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष 5 वर्ष
2. राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला 10 वर्ष
3.  सामान्य (अनारक्षित) वर्ग की महिला 5 वर्ष
विधवा एवं विछिन्न विवाह (परित्यक्ता / तलाकशुदा महिला अधिकतम आयु सीमा नहीं

 

Rajasthan Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023 : Scheme of examination

राजस्थान भू-जल विभाग सहायक अभियंता यांत्रिक भर्ती 2023

Sr. No. Subject No. of Questions Total Marks
Part A General Knowledge of Rajasthan 40 40
Part B General Subject 110 110
Total 150 150

 Exam Duration : 2.30 hours

1. The competitive examination shall carry 150 marks and 150 questions of Multiple Choice Type questions.

2. There shall be one paper. Duration of Paper will be Two hours and Thirty Minutes.

3. Negative marking shall be applicable in the evaluation of answers. For every wrong answer one-third of the marks prescribed for that particular question shall be deducted. Explanation – Wrong answer shall mean an incorrect answer or multiple answers. 

Rajasthan Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023 How to Apply

राजस्थान भू-जल विभाग सहायक अभियंता यांत्रिक भर्ती 2023

♦ आवेदन प्रक्रिया :

  • उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देशों ( Instructions for Applicants), विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश (Instructions for Applicants) विज्ञापन का ही भाग / हिस्सा माना जायेगा।
  • ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps ( G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा। प्रथम बार One Time Registration ( OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई. डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे।
  •  जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एस.एस.ओ. पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर अपने OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाईन आवेदन करें।
  • अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा अतः OTR करने से पूर्व आधार / जनाधार / SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लेंवे यदि इसमें कोई अन्तर है तो जनाधार कार्ड / आधार कार्ड / SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन (Correction) कराने के पश्चात् ही OTR पंजीयन व आवेदन फॉर्म भरने की कार्यवाही करें।
  • आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक (Application I.D.) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदन पत्र के Preview को आवेदन Submit नहीं माना जायेगा।
  • आवेदक को ऑनलाईन आवेदन करते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number या E-Mail पर सम्पर्क करें।
  • आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने हेतु पात्र है, उसी श्रेणी में ऑन-लाईन आवेदन करें गलत सूचना देने / तथ्य छुपाने पर आयोग अभ्यर्थी पर नियमानुसार कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा।
  • राजस्थान राज्य के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग की क्रिमीलेयर श्रेणी के आवेदक तथा राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग (Creamy Layer and Non-Creamy Layer) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अन्तर्गत आते हैं। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिन्ट आवश्यक रूप से निकाल लेंवे
  • आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रियानुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के अतिरिक्त किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार का कोई ऑनलाईन या ऑफलाईन / हाथ से भरा हुआ आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी आवेदन में आवेदन की अंतिम तिथि तक अर्जित सभी शैक्षणिक योग्यता / अनुभव का विवरण स्पष्टतः एवं आवश्यक तौर पर अंकित करें। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् ऐसी योग्यता / अनुभव विचारणीय नहीं होगा, यदि आवेदन में अंकन नहीं है। केवल आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात् अर्जित शैक्षणिक योग्यता / अनुभव ही बाद में विचारणीय होंगे।

Rajasthan Assistant Engineer Mechanical Recruitment 2023 Important Links

राजस्थान भू-जल विभाग सहायक अभियंता यांत्रिक भर्ती 2023

Official Notification CLICK HERE
Official Website CLICK HERE
Telegram Channel CLICK HERE

 

Leave a comment