Pashu Parichar Bharti 2024 Syllabus Animal Attendant

Telegram Channel [48K+ Subscribers] Join Now
Telegram Channel [ 48K+ Subscribers] Join Now

राजस्थान पशु परिचर भर्ती का सिलेबस जारी कर दिया गया है. राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 का आयोजन 5934 पदों पर किया जा रहा है. इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5281 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 653 पद है. जबकि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक आमंत्रित किए गए थे. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान पशु परिचर भर्ती सिलेबस नीचे उपलब्ध करवाया गया है. Pashu Parichar Bharti 2024

नीचे दी गई लिंक द्वारा आप सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा 15 16 17 18 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.

Pashu Parichar Bharti 2024 Overview

Recruitment Pashu Parichar Bharti 2024
Total Posts 5934
Exam Date 15 16 17 18 दिसंबर 2024
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

 

Pashu Parichar Bharti 2024 Exam Pattern

राजस्थान पशु परिचय परीक्षा में प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे. प्रथम प्रथम भाग का भारांक 70% होगा व द्वितीय भाग का भारांक 30% होगा.

Part Total Question Total marks
प्रथम भाग 105 105
द्वितीय भाग 45 45
Total 150 150

Time : 3 hr

  1. परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय यानी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  2. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
  3. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  4. यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
  5. इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।
  6. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  7. अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।

Pashu Parichar Bharti 2024 Syllabus

भाग- (अ) भारांक: 70 प्रतिशत

प्रश्नों की संख्या: 105, पूर्णांक: 105

  1. राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान
  2. गणित
  3. सामाजिक अध्ययन
  4. भूगोल, इतिहास
  5.  संस्कृति
  6. कला
  7. समसामयिक विषय आदि

भाग- (ब) भारांक: 30 प्रतिशत

प्रश्नों की संख्या: 45, पूर्णांक: 45

पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान.

प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु, वर्मी कम्पोस्ट खाद, पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं / पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।

Pashu Parichar Bharti 2024 Important Link

Syllabus PDF CLICK HERE
Official Website CLICK HERE

 

Join Telegram : CLICK HERE

CET Graduation Level Syllabus 2024

CET Senior Secondary 2024 Syllabus

Pashu Parichar Bharti 2024

Leave a comment