Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023

Telegram Channel [48K+ Subscribers] Join Now
Telegram Channel [ 48K+ Subscribers] Join Now

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के लिए आवेदन 28 जुलाई से 31 अगस्त 2013 तक किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी एसएसओ आईडी के माध्यम से इस योजना में आवेदन कर सकेंगे। घर से दूर रहकर UG व PG कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को 2000/- प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दी जावेगी।

Table of Contents

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 Details

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023

♦ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र (बालक) जों घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर ( पेईंग गैस्ट के रूप में) अध्ययन करते है उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत छात्र द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश दिनांक से माह मार्च तक 2000/- प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दी जावेगी।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 Overview

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023

Scheme Name Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023
Session 2023-24
Department सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
Application Form Start Date 28 July 2023
Application Form Last Date 31 august 2023
Total Beneficiary  5500 Students
Beneficiary Amount 2000/- per month
Official website sje.rajasthan.gov.in

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 Beneficiary

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 : योजना का लाभ

♦ योजना का लाभ:- योजनान्तर्गत SC, ST, OBC, MBC, EWS and Minority के छात्र जो राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्रों को देय होगा।

♦ SC ST वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रुपए एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 : Total Beneficiary

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 : श्रेणीवार छात्रों का विभाजन

♦ श्रेणीवार छात्रों का विभाजन :

Category Total Beneficiary
अनुसूचित जाति 1500
अनुसूचित जनजाति 1500
अन्य पिछड़ा वर्ग 750
अति पिछड़ा वर्ग 750
आर्थिक पिछडा वर्ग 500
अल्पसंख्यक वर्ग 500
Total 5500

 

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 Eligibility

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 : योग्यता

  • अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो।
  • अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सदस्य हो।
  • अभ्यर्थी के माता-पिता, अभिभावक की वार्षिक आय (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुए यदि हो तो) SC, ST, MBC के छात्र की वार्षिक आय 2.50 लाख रू., OBC के लिए 1.50 लाख रू. व EWS के लिए 1.00 लाख रू. से अधिक नहीं हो। 
  • जिला स्तर पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में शैक्षणिक पाठ्यक्रम (एकेडमिक कोर्स) में अध्ययनरत् हो। 
  • अभ्यर्थी जिस जिले के राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत् है उस नगर निगम/ नगर परिषद/ नगर पालिका का निवासी न हो। के पास स्वयं का अध्ययनरत है, 
  • योजना के तहत विद्यार्थी जिनके माता-पिता/अभिभावक मकान उस शहर या स्थान पर होने पर जहां वह योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र नहीं होगा। 
  • छात्र को योजना का लाभ अधिकतम पाँच वर्षों के लिए देय होगा। 
  • जो छात्र सरकार द्वारा संचालित छात्रावास में निवासरत रहकर अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें उक्त योजना का लाभ देय नहीं होगा।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 Important Documents

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 हेतु जरूरी दस्तावेज।

♦ आधार कार्ड

♦ जाति प्रमाण पत्र

♦ आयु प्रमाण पत्र

♦ बैंक खाते का विवरण

♦ मोबाइल नंबर

♦ पासपोर्ट साइज फोटो

♦ मूल निवास प्रमाण पत्र / राशन कार्ड
♦ बैंक अकाउंट पासबुक
♦ लास्ट ईयर की मार्कशीट

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 How to Apply

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 : आवेदन

♦ आवेदन प्रक्रिया:- योजनान्तर्गत इच्छुक छात्र द्वारा ई-मित्र / एस. एस. ओ. आई.डी. के माध्यम से उक्त पोर्टल पर जनाधार कार्ड के माध्यम से sso.rajasthan.gov.in एवं http:// SJMS.rajasthan.gov.in पर आमंत्रित आवेदन किया जावेगा। आवेदन हेतु पात्रता / शर्तों हेतु जारी. दिशा-निर्देश का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 important Note

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 

♦ योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्यालय:-

छात्र वर्तमान में जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है, उस महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जांच कर आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विभागीय जिलाधिकारी) को भिजवाया जावेगा। स्वीकृतकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त परिपूर्ण आवेदन पत्रों की ऑनलाईन स्वीकृति कर निर्धारित राशि का भुगतान छात्र के खाते में डीबीटी की जावेगी।

Rajasthan Ambedkar DBT Voucher Yojana 2023 important Links

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 

Official Notification CLICK HERE
Official Website CLICK HERE
Telegram Channel CLICK HERE

Q : राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 हेतु क्या क्या दस्तावेज जरूरी है?

A : राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 हेतु जरूरी दस्तावेज : आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र,  बैंक खाते का विवरण, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र / राशन कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, लास्ट ईयर की मार्कशीट

Q : राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 हेतु क्या आय जरूरी है ?

A : अभ्यर्थी के माता-पिता, अभिभावक की वार्षिक आय (अभ्यर्थी की आय को सम्मिलित करते हुए यदि हो तो) SC, ST, MBC के छात्र की वार्षिक आय 2.50 लाख रू., OBC के लिए 1.50 लाख रू. व EWS के लिए 1.00 लाख रू. से अधिक नहीं हो। [ SC, ST, OBC, MBC, EWS and Minority के छात्र जो राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र ]

 

 

Leave a comment