राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जीएनएम भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
संविदा नर्स की भर्ती कुल 1588 पदों पर की जाएगी इसमें महिला व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं
आवेदन की तिथि 10 July से 8 August तक रखी गई है
इस भर्ती में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 1400 व अनुसूचित क्षेत्र के लिए 188 पद हैं
जीएनएम भर्ती हेतु प्रस्तावित परीक्षा तिथि 24 सितंबर 2023 रखी गई है
राजस्थान जीएनएम भर्ती 2023 Overview
Board
Rajasthan Staff Selection Board
Post
Staff Nurse/ General Nurse and midwife
Total Posts
1588 Posts
Pay matrix
18,900/- Monthly
Job Location
Rajasthan
Application Form Start Date
10 July
Application Form End Date
8 August
Exam Date
24 September
Official Website
rsmssb.rajasthan.gov.in
राजस्थान जीएनएम भर्ती 2023 Posts Details
GNM Posts
1588 Posts
गैर अनुसूचित क्षेत्र : 1400 Posts
अनुसूचित क्षेत्र : 188 Posts
राजस्थान जीएनएम भर्ती 2023 Application Fees
आवेदन एवं परीक्षा शुल्क:
कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करवायें।
(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु -रूपय 600 /-
(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु- रूपये 400 /-
(ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु : रूपये 400/-
नोट:- – 1. राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा। 2. फीस एक बार जमा होने पर वापिस नहीं लौटाई जायेगी।
राजस्थान जीएनएम भर्ती 2023 Educational Qualification
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:-
Essential Qualification-
1. GNM Course or its equivalent Qualification from institute, recognized by the State Government.
with
2. Registration in Rajasthan Nursing Council (RNC).
नोट:- शैक्षिक योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व तक अर्जित करना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात अर्जित योग्यता मान्य नहीं होगी, ऐसे अभ्यर्थी अपात्र होंगे।
अन्य शर्तेः- – 1. सभी संविदा नर्स (Nurse) अभ्यर्थियों को आवेदन के समय राजस्थान नर्सिंग कांसिल में पंजीकृत होना अनिवार्य है अथवा आवेदन करते समय राजस्थान नर्सिंग कांसिल में पंजीकरण हेतु आवेदन किया हुआ होना अनिवार्य है। परन्तु चयनित अभ्यर्थियों द्वारा संविदा नर्स (Nurse) के पदस्थापन से पहले प्रमाण पत्रों के सत्यापन के समय राजस्थान नर्सिंग कांसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, अन्यथा अभ्यर्थी का चयन निरस्त कर दिया जायेगा। 2. संविदा नर्स (Nurse) का पद पूर्ण रूप से संविदा आधारित पद है तथा राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार यह पद केवल एक वर्ष या बढ़ी हुई अवधि या परियोजना अवधि तक होगा। संविदा के आधार पर नियुक्ति संविदा अवधि समाप्त होते ही स्वतः ही समाप्त हो जायेगी। इसके लिए अलग से कोई आदेश जारी करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।
3. सक्षम प्राधिकारी के पास संविदा नर्स (Nurse) के पदों को बढ़ाना, घटाना या निरस्त करना / प्रत्याहारित करने का अधिकार होगा और इन पदों के नियम एवं शर्तों को संशोधन करने का अधिकार होगा।
4. सक्षम प्राधिकारी के पास इस विज्ञापन को बिना कारण बताये एवं बिना पूर्व सूचना के निरस्त करने का अधिकार होगा। 5. अभ्यर्थी किसी भी राजकीय सेवा के लिए अयोग्य घोषित किया हुआ नहीं होना चाहिए या उसे राजकीय सेवा से अनुशासनात्मक आधार पर सेवा से पृथक किया हुआ नहीं होना चाहिए।
6. ऐसे अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होगें जिन्हें अनैतिक आचरण के किसी भी मामले में दोष सिद्ध पाया गया हो। 7. विज्ञापन में दर्शायी गयी शर्तें और कार्य का विवरण प्रतिकात्मक है और सक्षम प्राधिकारी को कार्यक्रम के हित में इस में परिवर्तन /संशोधन करने का अधिकार होगा। 8. इस विज्ञापन या इसमें वर्णित शर्तों में कोई परिवर्तन या अद्यतन करने की सूचना बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से दी जायेगी।
राजस्थान जीएनएम भर्ती 2023 Age Limit
आवेदक 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो।
उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी :-
1. अधिकतम आयु सीमा में –
(क) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी है, के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
(ख) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
(ग) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।
संविदा नर्स (Nurse) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु परीक्षा की स्कीम निम्नानुसार होगी
(i) परीक्षा की स्कीम:
परीक्षा का आयोजन ऑफलाईन किया जाएगा।
परीक्षा पेपर का समय 1 घंटा 30 मिनट (90 मिनट )
परीक्षा पेपर बहुविकल्पीय टाईप का रहेगा।
प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या 100 रहेगी।
सभी प्रश्नों के अंक समान होगें।
प्रत्येक प्रश्न 4 अंक को होगा।
गलत जवाब दिये जाने पर प्रति प्रश्न नकारात्मक 01 अंक (1 / 4) काटा जायेगा।
राजस्थान जीएनएम भर्ती 2023 Syllabus
पाठ्यक्रम का विवरण
प्रश्नों की संभावित संख्या
पद से संबंधित न्यूनतम प्रोफेशनल योग्यता के विषयो से संबंधित प्रश्न : Introduction to the structure of the body, the cell, tissues, Body Cavities, composition of blood, formation of blood, Blood clotting factors and blood products and their use.
Anatomy and physiology of circulatory, lymphatic, respiratory, digestive, excretory, endocrine, reproductive, nervous, sense organs, skeleton and muscular systems.
Introduction to nursing concept, scope, nursing as profession, health determinants, assessment of health, nursing care of the patient and Basic needs of the patient.
Infection control, administration of medications, procedure and techniques in first Aid & emergencies.
Concept of health and diseases, primary health care, epidemiology, referral system, minor ailments, health care delivery system, health planning, community health services, National Health problems, health programs and health agencies
Growth and development, disorders and and health problems of a child, child with congenital disorders, care of new born and immunization.
Classification of food, balanced diet, therapeutic diet and vitamins, sources of carbohydrates and proteins.
Pre and post operative management, management of patient with disorders of respiration, gastrointestinal disorders, metabolic and endocrinal disorders and new logical disorders.
Concept of mental health and mental illness, mental health assessment, mental disorders and nursing management.
Review of structure and functions of female reproductive system, foetal development, management of normal pregnancy and normal labour, management of new born and high risk pregnancy.
55 Questions
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों / योजनाओं से संबंधित प्रश्न
15 Questions
राजस्थान के संबंध में सामान्य ज्ञान (राजस्थान का विकास, भूगोल, इतिहास, परम्परा एवं विरासत, स्थापत्य कला, महत्वपूर्ण किले, स्मारक, लोक मेले, संगीत, त्यौहार, संस्कृति, पर्यटन स्थल, भाषा, साहित्य, कृतियां एवं बोलियां आदि)
5 Questions
समसामयिक घटनायें (अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय)
5 Questions
कम्प्यूटर से संबंधित विषयवस्तु
5 Questions
सामान्य चिकित्सा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता से संबंधित सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न