Rajasthan Agriculture Supervisor vacancy कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2023

Telegram Channel [48K+ Subscribers] Join Now
Telegram Channel [ 48K+ Subscribers] Join Now

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कृषि पर्यवेक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। यह भर्ती कुल 430 पदों पर की जाएगी। इसकी योग्यता, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता आदि की जानकारी यहां पर दे रखी है। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दी हुई है।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई से 13 अगस्त तक किए जाएंगे।

इस भर्ती हेतु परीक्षा 21 अक्टूबर 2023 को करवाई जानी प्रस्तावित है।

इस भर्ती में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 385 पद है वह अनुसूचित क्षेत्र के 45 पद है।

Rajasthan Agriculture Supervisor vacancy Overview

Board Rajasthan Staff Selection Board
Post Name Agriculture Supervisor
Total Posts 430 Posts
Pay Matrix Pay Matrix Level 5
Application Form Start Date 15 July 2023
Application Form End Date 13 July 2023
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

 

Rajasthan Agriculture Supervisor vacancy Application Fees

1. एकबारीय पंजीयन शुल्क: कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करावें ।

(क) सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : रूपये 600 /-

(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु : रूपये 400/-

(ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु : रूपये 400/-

नोट:- 1. राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा । अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा।

Rajasthan Agriculture Supervisor vacancy Age Limit

आयु:- आवेदक 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो।
राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23.09.2022 द्वारा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन कर आयु सीमा में छूट दी है। इसी अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट निम्नानुसार और देय होगी :- The person who was within the age limit on 31.12.2020 shall be deemed to be within the age limit upto 31.12.2024.” राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 23.09.2008 के अनुसार जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिये भर्ती नहीं हुई हो और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा, किन्तु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नही दी जावेगी।”
उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी:-
1. अधिकतम आयु सीमा में –
(क) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी है, के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
(ख) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
(ग) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।
Rajasthan Agriculture Supervisor vacancy Educational Qualification
पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता:-
(i) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. (कृषि) या बी.एस.सी. (कृषि-उद्यान ) ऑनर्स अथवा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 योजना के अधीन कृषि के साथ सीनियर माध्यमिक या पुरानी योजना के अधीन कृषि के साथ उच्च माध्यमिक।
और
(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
जो व्यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता है या सीधी भर्ती के लिए कृषि पर्यवेक्षक पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह / उसे उपयुक्त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा:-
1. मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले, जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दो चरणों के माध्यम से चयन किया जाता है,
2. साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है। लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहाँ केवल लिखित परीक्षा या केवल साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाना है, जैसा भी मामला हो।

3. समूचित चयन एजेन्सी / बोर्ड को अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता लिखित परीक्षा की तिथि तक अर्जित कर लेने का सबूत प्रस्तुत करना होगा। बोर्ड द्वारा उक्त पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा।

Rajasthan Agriculture Supervisor vacancy Exam Date
कृषि पर्यवेक्षक के पदों की भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा संभावित दिनांक 21 अक्टूबर, 2023 को आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर करवाई जायेगी। इस संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाईट एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी।
Rajasthan Agriculture Supervisor vacancy Pay Matrix
वेतनमान: राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार कृषि पर्यवेक्षक का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 5 निर्धारित है।
परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।
अन्य शर्ते :- (1.) सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त परिवीक्षाधीन प्रशिक्षु (Trainee) को परिवीक्षा की अवधि के दौरान मासिक नियत पारिश्रमिक ऐसी दरों पर संदत्त किया जायेगा जो सरकार द्वारा समय-समय पर नियत की जावे।
(2.) सीधी भर्ती द्वारा सेवा में नियुक्त सभी व्यक्तियों की नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिये की जायेगी। इस अवधि के दौरान पद की वेतन श्रृंखला न देकर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नियत पारिश्रमिक (Fixed Remuneration) देय होगा एवं इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ते यथा मकान किराया भत्ता, मंहगाई भत्ता, शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता, विशेष वेतन आदि देय नही होगें। परिवीक्षा अवधि में अन्य सुविधाएं एवं अवकाश आदि राजस्थान सेवा नियमों में निहित संशोधित प्रावधानों के अनुसार देय होगा।

Rajasthan Agriculture Supervisor vacancy Important Links

 Official Notification CLICK HERE
 Official Website CLICK HERE
 Join Telegram Channel CLICK HERE

 

Rajasthan Agriculture Supervisor vacancy Exam Scheme

प्रश्न पत्र का भाग विषय का नाम प्रश्नों की संख्या कुल अंक
भाग- I सामान्य हिन्दी 15 45
भाग- II राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति 25 75
भाग- III शस्य विज्ञान 20 60
भाग- IV उद्यानिकी  20 60
भाग – V पशुपालन 20 60
Total Total 100 300

 

THANK YOU 

Leave a comment