Rajasthan Animal Attendant Vacancy Syllabus 2024

Telegram Channel [48K+ Subscribers] Join Now
Telegram Channel [ 48K+ Subscribers] Join Now

Rajasthan Animal Attendant Vacancy Overview

Rajasthan Animal Attendant Vacancy Syllabus

Board Name Rajasthan Staff Selection Board
Post Name पशु परिचर
Total Posts 5934 Posts
Exam Date Update Soon
Exam Mode Offline
Application Form Start Date 19 January
Application Form Last Date 17 February
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

 

Rajasthan Animal Attendant Vacancy Post Details

पशुपालन विभाग में 5934 पदों पर पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) की सीधी भर्ती की जाएगी। 

Total Post Non TSP TSP
5934 5281 653

 

Rajasthan Animal Attendant Vacancy Important Dates

Notification Date 12 January
Application Form Start Date 19 January
Application Form Last Date 17 January
Exam Date Update Soon

 

पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती : Application Fees

Category Application Fees
General, क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग 600
राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / SC / ST 400
समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु 400

 

नोट:- 1. राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा । अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा।

पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती : Age Limit

आयु:- आवेदक 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो।
उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी:-
1. अधिकतम आयु सीमा में –
Category आयु सीमा में छूट
SC / ST / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को 5 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों 5 वर्ष
SC / ST / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष
पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती : Educational Qualification
शैक्षणिक योग्यता : 10वीं । 
पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती : परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम
परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम :- पशु परिचर के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा की स्कीम निम्नानुसार है :-
प्रश्न पत्र का भाग प्रश्नों की संख्या कुल अंक
भाग- (अ) 105 105
भाग- (ब) 45 45
कुल योग 150 150
परीक्षा की अवधि : 3 Hours
नोट :-
1. पाठ्यक्रम के अनुसार समान अंक वाले बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के कुल 150 प्रश्न होंगे।
2. अधिकतम पूर्णांक 150 अंक होंगे।
3. प्रत्येक सही उत्तर के लिये अधिकतम 1 (एक) अंक देय होगा।
4. प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/4 अंक काटा जावेगा।
5. प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
6. परीक्षा का मानक स्तर सैकण्डरी का होगा।
पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती : पाठ्यक्रम (syllabus)
भाग- (अ) (भारांक 70 प्रतिशत)
प्रश्नों की संख्या 105
पूर्णांक: 105
राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमे दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न।
भाग (ब) (भारांक 30 प्रतिशत)
प्रश्नों की संख्या: 45
पूर्णांक: 45
  • पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसमे प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें,
  • कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन, दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन,
  • पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान,
  • पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार,
  • भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अंडों की उपलब्धता, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, ऊन कतरन, भार ढोने वाले पशु वर्मी कम्पोस्ट खाद,
  • पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलीथीन से पशुओं / पर्यावरण को हानि, पशु बीमा, पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ, पशु मेलें, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व, गोबर. मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन,
  • डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न ।
Rajasthan Animal Attendant Vacancy Syllabus
पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती : Important Links

Leave a comment