Newly Created Posts In Different Departments Of Rajasthan 2023 राजस्थान नव सृजित पद 2023

Telegram Channel [48K+ Subscribers] Join Now
Telegram Channel [ 48K+ Subscribers] Join Now

Education Department Rajasthan

शिक्षा विभाग राजस्थान

♦ प्रदेश के 6 राज. उच्च प्राथमिक विद्यालय होंगे उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत क्रमोन्नत विद्यालयों हेतु 78 नवीन पदों का होगा सृजन। 5 अन्य विद्यालयों में खुलेंगे नए विषय एवं संकाय, 8 पदों का होगा सृजन।

♦ प्रत्येक क्रमोन्नत विद्यालय के संचालन हेतु प्रधानाचार्य, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी के 1-1, अध्यापक लेवल-2 एवं लेवल-1 के 2-2 एवं वरिष्ठ अध्यापक के 6 पदों का सृजन किया जाएगा।

♦ इस मंजूरी से प्रदेश के विद्यार्थियों को प्राथमिक स्तर की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा घर के नजदीक ही उपलब्ध हो सकेगी।

♦ 4 विद्यालयों में नए विषय एवं 1 विद्यालय में नया संकाय खोलने की मंजूरी। इन चारों विद्यालयों के लिए व्याख्याता (एल-12) के 7 पदों के सृजन की भी मंजूरी दी गई है। वहीं, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आरतिया कला में विज्ञान संकाय (जीव विज्ञान) प्रारंभ किया जाएगा। इस विद्यालय के लिए प्रयोगशाला सहायक (एल-8) का एक पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई है। उल्लेखनीय है 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा की क्रियान्विति में यह स्वीकृतियां प्रदान की गई है।

Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Yojana

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना

♦ मनरेगा के तहत संविदा पर भरे जाएंगे 2600 पद महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना ग्रामीण क्षेत्र के विकास के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित करने में महत्वपूर्ण सिद्ध हुई है।

♦ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्यात्मक आवश्यकता को देखते हुए ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 2200 एवं लेखा सहायक के 400 रिक्त पदों को संविदा के आधार पर भरे जाने की मंजूरी दी है।

♦ उक्त कार्मिकों को मानदेय महात्मा गांधी नरेगा के मद से ही दिया जाएगा। इस स्वीकृति से योजना के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों को गति मिलेगी तथा रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी उपलब्ध होंगे।

Health Department Rajasthan

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

♦ विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में 211 नवीन पदों का होगा सृजन।

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस क्रम में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में नवीन पद सृजित किए जाने की स्वीकृति दी है। साथ ही, बीकानेर जिले के धीरदेसर चोटियान एवं सोनियासर शिवदानसिंह के उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किये जाने की भी मंजूरी दी है।

♦ मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए 61 नवीन पद

  • स्वीकृति के अनुसार, नव स्थापित मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रथम चरण के अंतर्गत 61 नये पद सृजित किये जाएंगे।
  • इनमें कुलपति, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, उप रजिस्ट्रार, कनिष्ठ विधि अधिकारी, वित्तीय सलाहकार, सहायक लेखाधिकारी-प्रथम, निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव, प्रोग्रामर, कम्प्यूटर सांख्यिकी, इलेक्ट्रिशियन ग्रेड-द्वितीय एवं केयर टेकर के 1-1 पद, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय, जूनियर अकाउंटेंट एवं निजी सहायक के 2-2 पद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं स्टेनोग्राफर के 4-4 पद, सहायक प्रोग्रामर के 3 पद, सूचना सहायक के 6 पद, वरिष्ठ सहायक के 8 पद तथा कनिष्ठ सहायक के 15 पद शामिल हैं।

♦ नेत्र सहायक संवर्ग के 132 नवीन पद स्वीकृत

  • मुख्यमंत्री द्वारा 100 बैड्स एवं अधिक के चिकित्सा संस्थानों में नेत्र सहायक संवर्ग के स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन करते हुए 132 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
  • स्वीकृति के अनुसार जिला चिकित्सालयों में 49, उप जिला चिकित्सालयों में 65, सैटेलाइट चिकित्सालयों में 3 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 15 नवीन पद सृजित किये जाएंगे।
  • प्रस्तावित नॉर्म्स के अनुसार अब 150 बैड एवं अधिक के जिला चिकित्सालय में नेत्र सहायक के 2 के स्थान पर 3 पद होंगे, जबकि 100 बैड्स से 150 बैड्स वाले उप जिला चिकित्सालय, 100 बैड्स वाले सैटेलाइट चिकित्सालय एवं 100 बैड्स वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 1 के स्थान पर 2 पद होंगे।
  • उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत करने की मंजूरी देते हुए 18 नवीन पदों के सृजन की मंजूरी भी प्रदान की है। इनमें चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट,महिला स्वास्थ्य दर्शिका, लैब टेक्नीशियन एवं सफाई कर्मचारी के 2-2 तथा नर्स द्वितीय श्रेणी एवं वार्ड ब्वॉय के 4-4 पद शामिल हैं।

युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान

♦ खेल प्रबंधक के 10 व सहायक खेल प्रबंधक के 40 नवीन पदों का होगा सृजन।

  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने युवा मामले एवं खेल विभाग में 50 नवीन पद सृजित करने की स्वीकृति दी है। संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक एवं जिला स्तर पर सहायक खेल प्रबंधक के पदों का सृजन किया जाएगा।
  • स्वीकृति के अनुसार संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक (एल-14) के 10 पद सृजित होंगे। इनमें 5 पद सीधी भर्ती एवं 5 पद पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे। इसी प्रकार, जिला स्तर पर सहायक खेल प्रबंधक (एल-12) के 40 पद सृजित होंगे, जो 100 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।
  • इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता एवं अनुभव का भी निर्धारण किया गया है। इन पदों के सृजन से विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन, बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन, अनुदान वितरण, खेल अकादमियों का संचालन, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन तथा खेल संघों से सम्बन्धित कार्यों आदि का संचालन बेहतर तरीके से हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि 2023-24 के बजट में इस सम्बन्ध में घोषणा की गई थी।

 

Leave a comment