Anuprati Coaching Yojna मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

Telegram Channel [48K+ Subscribers] Join Now
Telegram Channel [ 48K+ Subscribers] Join Now

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

अभ्यर्थियों के लिए आवेदन के लिए पोर्टल 10 जुलाई से ओपन होंगे दूसरे चरण में आवेदन के लिए सामाजिक न्याय विभाग पोर्टल ओपन करेगा। इच्छुक अभ्यर्थी SSO ID पर कर सकेंगे आवेदन।

Application Form Start Date 10 July
Direct Link to Apply CLICK HERE

 

न्यूनतम योग्यता :
प्रतियोगी परीक्षा न्यूनतम योग्यता
यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से :

  • स्नातक/ स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत
  • कक्षा 12 में 70%

अन्य संस्थानों के माध्यम से :

  • स्नातक/ स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत
  • कक्षा 12 में 60% अंक
आरपीएससी आयोजित अधीनस्थ सेवा सयुंक्त प्रतियोगी परीक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से :

  • स्नातक/ स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत
  • कक्षा 12 में 65%

अन्य संस्थानों के माध्यम से :

  • स्नातक/ स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत
  • कक्षा 12 में 55% अंक
आरपीएससी आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल-10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं
  • स्नातक/ स्नातक के अंतिम दो वर्षों में अध्ययनरत
  • कक्षा 12 में 50%
REET Exam
  • B.Ed, STC
  • कक्षा 12 में 50%
आरएसएसबी आयोजित परीक्षा जैसेपटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा द्वारा 10 हजार रूपये पूर्व की ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाऐं
  • स्नातक में अध्ययनरत / 12वीं तथा RSCIT अथवा कम्प्यूटर कोर्स या ओ लेवल / उच्च स्तरीय कम्प्यूटर सर्टिफिकेट/डिप्लोमा एवं
  • कक्षा 12 में 50% अंक
कांस्टेबल परीक्षा कक्षा 10 में 50% अंक
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से :

  • कक्षा 10 में 70% अंक

अन्य संस्थानों के माध्यम से :

  • कक्षा 12 में 60% अंक
CLAT Exam प्रतिष्ठित संस्थानों के माध्यम से :

  • कक्षा 10 में 60% अंक

अन्य संस्थानों के माध्यम से :

  • कक्षा 12 में 50% अंक

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL FOR MORE UPDATES : CLICK HERE

अभ्यर्थी द्वारा अपलोड किये जाने वाले दस्तावेज :-

A. अभ्यर्थियों से निर्धारित पात्रता के अनुसार ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त कर मैरिट जारी किये जाने हेतु अभ्यर्थियों के वांछित दस्तावेज यथा जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, 10 व 12वीं की अंकतालिका आय प्रमाण पत्र इत्यादि यथा संभव दस्तावेज अपलोड नही करवाये जाकर वैब सर्विस के माध्यम से जारीकर्ता एजेन्सी के वैब पोर्टल / जनाधार / राज ई-बोल्ट / डीजी लॉकर के डेटाबेस से स्वतः सत्यापित किये जावेगें एवं उन आवेदन पत्रों को मानवीय सत्यापन नहीं करवाया जाकर स्वतः सत्यापित किया जायेगा।

B. कक्षा 10 व 12वीं की अंकतालिका के साथ योजनान्तर्गत क्षैक्षणिक योग्यता सम्बधी दस्तावेज परीक्षावार वित्त विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जारी परिपत्र दिनांक 05.06.2021 के अनुसार अपलोड किया जाना।

TOTAL SEATS

प्रतियोगी परीक्षा Total Seats
यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 600 Seats
आरपीएससी आयोजित अधीनस्थ सेवा सयुंक्त प्रतियोगी परीक्षा 1500 Seats
आरपीएससी आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे मेट्रिक्स में पे लेवल-10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं 2400 Seats
REET Exam 4500 Seats
आरएसएसबी आयोजित परीक्षा जैसेपटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर तथा द्वारा 10 हजार रूपये पूर्व की ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाऐं 3600 Seats
कांस्टेबल परीक्षा 2400 Seats
इंजीनियरिंग/मेडिकल प्रवेश परीक्षा 12000 seats
CLAT Exam 2100 Seats

 

Leave a comment