UPSC NDA & NA Notification 2024 Overview
UPSC NDA NA Exam Notification
Board | UPSC |
Exam Name | UPSC NDA & NA Exam 1 |
Last date of form Submission | 9 January |
Exam Date | 21 April 2024 |
Total Vacancy | 400 |
Official website | upsc.gov.in |
Apply Mode | Online |
UPSC NDA & NA Notification 2024 : Education qualification
(i) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के थल सेना स्कंध के लिए किसी राज्य शिक्षा बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्कूली शिक्षा प्रणाली 10+2 की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा समकक्ष।
(ii) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के वायु सेना और नौ सेना स्कंधों तथा भारतीय नौसेना अकादमी की 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए:– स्कूल शिक्षा के 10 + 2 पैटर्न के भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अथवा किसी राज्य शिक्षा बोर्ड अथवा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा.
जो उम्मीदवार स्कूली शिक्षा प्रणाली 10+2 के अधीन 12वीं कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में बैठ रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
UPSC NDA & NA Notification 2024 : Age Limit
केवल ऐसे अविवाहित पुरुष / महिला उम्मीदवार जिनका जन्म 2 जुलाई, 2005 से पहले न हुआ हो तथा 1 जुलाई, 2008 के बाद न हुआ हो, पात्र हैं।
UPSC NDA & NA Notification 2024 : Posts
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी | थल सेना | 208 ( इसमें 10 रिक्तियाँ महिला उम्मिदवारों के लिये शामिल हैं।) |
नौसेना | 42 ( इसमें 12 रिक्तियाँ महिला उम्मिदवारों के लिये शामिल हैं।) | |
वायु सेना | (i) फ्लाइंग – 92 ( इसमें 02 रिक्तियाँ महिला उम्मिदवारों के लिये शामिल हैं)
(ii) ग्राउंड ड्यूटियाँ (Tech) – 18 ( इसमें 02 रिक्तियाँ महिला उम्मिदवारों के लिये शामिल हैं।) (iii) ग्राउंड डयूटियाँ (Non Tech) – 10 (इसमें 02 रिक्तियाँ महिला उम्मिदवारों के लिये शामिल हैं।) |
|
भारतीय नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) | 30 (इसमें 09 रिक्तियाँ महिला उम्मिदवारों के लिये शामिल हैं।) |
UPSC NDA & NA Notification 2024 : Physical Standards
शारीरिक मानकः उम्मीदवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा (I) दिशा-निर्देशों के अनुरूप शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
वे उम्मीदवार जिन्होंने या तो इस्तीफा दे दिया है या जिन्हें सशस्त्र बल के किसी प्रशिक्षण संस्थान से अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत् निकाल दिया गया हो, आवेदन करने की योग्यता नहीं रखते हैं।
UPSC NDA & NA Notification 2024 : Application Fees
शुल्क: उम्मीदवारों को रु.100/- (रुपए एक सौ मात्र) फीस के रूप में (अ.जा./अ.ज.जा. उम्मीदवारों/टिप्पणी 2 में उल्लिखित जे.सी.ओ./ एन.सी.ओ. / ओ. आर. के बच्चों को छोड़कर जिन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा) या तो स्टेट बैंक आफ इंडिया की किसी भी शाखा में नकद जमा करके या वीजा /मास्टरकार्ड / रूपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड / यूपीआई भुगतान या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करके का उपयोग करके भुगतान करना होगा।
UPSC NDA & NA Notification 2024 : Nationality
राष्ट्रीयता: अभ्यर्थी अविवाहित पुरुष / महिला हो और :
1. भारत का नागरिक हो, या
2. नेपाल की प्रजा हो, या
3. भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से रहने के उद्देश्य से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों जैसे कीनिया, उगाण्डा तथा तंजानिया, संयुक्त गणराज्य, जांबिया, मलावी, जैरे तथा इथियोपिया या वियतनाम से प्रवर्जन कर के आया हो। परन्तु उपर्युक्त वर्ग 2 और 3 के अंतर्गत आने वाला उम्मीदवार ऐसा व्यक्ति हो जिसको भारत सरकार ने पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किया हो, पर नेपाल के गोरखा उम्मीदवारों के लिए यह पात्रता प्रमाणपत्र आवश्यक नहीं होगा।
UPSC NDA & NA Notification 2024 : How to apply
- उम्मीदवार upsconline.nic.in वेबसाइट का प्रयोग कर ऑनलाइन आवेदन करें।
- आवेदक के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एकबारगी पंजीकरण (ओटीआर) प्लेटफॉर्म पर स्वयं का पंजीकरण करना अनिवार्य है
- उसके बाद परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आगे बढ़ें। ओटीआर का पंजीकरण जीवन में केवल एक बार करना होगा। इसे वर्ष भर में किसी भी समय किया जा सकता है। यदि उम्मीदवार का पंजीकरण पहले हो रखा है, तो वह परीक्षा के लिए सीधे ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया आरंभ कर सकता है।
UPSC NDA & NA Notification 2024 : Important Links
English Notification PDF | CLICK HERE |
Hindi Notification PDF | CLICK HERE |
Official Website | CLICK HERE |
Telegram Channel | CLICK HERE |
UPSC NDA NA Exam Notification