Rajasthan Police Constable Vacancy 2023 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023

Telegram Channel [48K+ Subscribers] Join Now
Telegram Channel [ 48K+ Subscribers] Join Now

राजस्थान पुलिस में 3,578 कांस्टेबलों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी। रिक्त पदों की गणना के बाद पुलिस मुख्यालय ने गत माह प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया था। इस भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल कराया जाएगा। फिजिकल के बाद लिखित परीक्षा की मैरिट से कांस्टेबल भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए सीईटी (CET) वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे। 

कांस्टेबल भर्ती की विज्ञप्ति नीचे दी हुई लिंक से डाउनलोड करें

New Update :

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भर्ती की स्वीकृति दे दी है। 

PHQ ने शुरू की राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी….  लिखित परीक्षा से पहले होगी शारीरिक जांच…. शारीरिक जांच में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ही मिलेगा मौक़ा…. लिखित परीक्षा में शामिल होने का मिलेगा मौका…..

Rajasthan Police Constable Vacancy Overview
Recruitment Rajasthan Police Constable Vacancy
Department Rajasthan Police Department
Total Posts 3578 Posts
Post Name Police Constable
Exam Mode Offline
Application Form Start Date  7 august 2023
Application Form Last Date  27 august 2023
Official Website police.rajasthan.gov.in
Exam Date Update Soon

 

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL : CLICK HERE

Rajasthan Police Constable Vacancy Notification
Official Notification  CLICK HERE
Official Website CLICK HERE
Telegram Channel CLICK HERE

Rajasthan Police Constable Vacancy Application Fees

(क) सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : रूपये 600 /-

(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु : रूपये 400/-

(ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु : रूपये 400/-

नोट:- 1. राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा । अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा। 

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL : CLICK HERE

 

Rajasthan Police Constable Vacancy Pay Matrix

वेतनमान और पेंशन नियुक्ति के उपरान्त दो वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में 14600 /रूपये मासिक नियत पारिश्रमिक (fixed remuneration) देय होगा। तत्पश्चात् सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कॉन्स्टेबल पद की नियमित वेतन श्रृंखला एल – 5 (Pay matrix – Level-5) वेतन एवं नियमानुसार अन्य भत्ते देय होंगे।

 

Rajasthan Police Constable Vacancy Age Limit

Category Minimum Age Limit Maximum Age Limit
General Men 18 24
General Women 18 29
EWS, ST, SC, OBC, MBC, Saharia [ Men ] 18 29
EWS, ST, SC, OBC, MBC, Saharia [ Women ] 18 34

 

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL : CLICK HERE

 

Rajasthan Police Constable Vacancy Educational Qualification

भर्ती हेतु पात्रता / योग्यता / छूट

(i)अभ्यर्थी भारत का नागरिक या नेपाल या भूटान का प्रजाजन / नागरिक होना चाहिए।

(ii) अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिन्दी लेखन का व्यावहारिक ज्ञान तथा राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

(iii) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (कॉन्स्टेबल सामान्य / पुलिस दूरसंचार / चालक / बैण्ड)

जिला / यूनिट / बटालियन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
जिला पुलिस मान्यता प्राप्त स्कूल / परीक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी या बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
आर.ए.सी. / एमबीसी बटालियन बैण्ड सहित मान्यता प्राप्त स्कूल / बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण
पुलिस दूरसंचार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित / कम्प्यूटर के साथ विज्ञान में सीनियर सैकेण्डरी या बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

 

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL : CLICK HERE

 

Rajasthan Police Constable Vacancy Recruitment Process

कॉन्स्टेबल पद पर चयन राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के नियम 25 एवं राजस्थान पुलिस अधिनियम 2007 के नियम 28 (3) के प्रावधानानुसार किया जायेगा। परीक्षा के सभी चरणों के कुल 200 अंक जिनकी गणना निम्नानुसार की जाएगी

परीक्षा का चरण कान्स्टेबल सामान्य / पुलिस दूरसंचार कान्स्टेबल चालक बैण्ड
CBT परीक्षा 150 150 n/a
शारीरिक दक्षता परीक्षा  Qualifying Qualifying Qualifying
दक्षता परीक्षा n/a 30 30
विशेष योग्यता (एन.सी.सी., होमगार्ड एवं पुलिस से सम्बन्धित विषयों में डिप्लोमा / उपाधि प्राप्त) प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किये जाने वाले अंक 20 n/a n/a
अंकों का योग 170 180 30

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL : CLICK HERE

 

Rajasthan Police Constable Vacancy Written Exam

लिखित परीक्षा – लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 150 अंकों का जिसमें वस्तुनिष्ठ (objective type) प्रकार के 150 प्रश्न होंगे तथा समयावधि 2 घन्टे की होगी। प्रत्येक प्रश्न के 01 अंक देय होंगे। गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25% अंक काटा जायेगा। यह परीक्षा ऑफलाईन तथा ओ.एम.आर. आधारित (offline and OMR based) होगी। प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम, अंकों का विवरण एवं प्रत्येक भाग के प्रश्नों की संख्या निम्नानुसार होगी

भाग – विषय प्रश्न अंक
अ – विवेचना एंव तार्किक योग्यता तथा कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान 60 60
ब – सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर 35 35
स- महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे सम्बन्धित कानूनी प्रावधान / निमयों की जानकारी। (इससे सम्बन्धित कुछ जानकारी विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जायेगी ) 10 10
स – राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि 45 45
कुल 150 150

 

लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य आर्थिक पिछडा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 40 प्रतिशत प्राप्तांक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 36 प्रतिशत प्राप्तांक, समग्र रूप से लाना अनिवार्य है। ट्राईबल सब- प्लान क्षेत्र के स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक (minimum) सीमा लागू नहीं होगी।

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL : CLICK HERE

 

Rajasthan Police Constable Vacancy Physical Test

कॉन्स्टेबल सामान्य / पुलिस दूरसंचार / चालक / बैण्ड पद के आवेदकों के लिए :-

समस्त अभ्यर्थियों को शारिरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 05 किमी. दौड़ निम्नानुसार समय सीमा में पूर्ण किया जाना आवश्यक है :-

पदनाम पुरूष महिला भूतपूर्व सैनिक ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के अनु. जाति/अनु जनजाति अंक
कान्स्टेबल सामान्य / पुलिस दूरसंचार 25 मिनिट 35 मिनिट 30 मिनिट 30 मिनिट 30
कान्स्टेबल चालक/ कान्स्टेबल बैण्ड 25 मिनिट 35 मिनिट 30 मिनिट 30 मिनिट 20
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL : CLICK HERE
Rajasthan Police Constable Vacancy Important Links
Official Notification  CLICK HERE
Official Website CLICK HERE
Telegram Channel CLICK HERE

Leave a comment