Rajasthan Animal Attendant Vacancy पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती 2023

Telegram Channel [48K+ Subscribers] Join Now
Telegram Channel [ 48K+ Subscribers] Join Now

पशुपालन विभाग में कुल 5934 रिक्त पदों को भरने के लिए वित्त विभाग द्वारा सहमति दी जा चुकी है। गैर अनुसूचित क्षेत्र के कुल 5 हजार 281 और अनुसूचित क्षेत्र के कुल 653 रिक्त पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग को अर्थना पत्र भिजवा दिया गया है। इस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा उक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे।

Rajasthan Animal Attendant Vacancy Overview

Board Name Rajasthan Staff Selection Board
Post Name Animal Attendant
Total Posts 5934 Posts
Exam Date Update Soon
Exam Mode Offline
Application Form Start Date Update Soon
Application Form Last Date Update Soon
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

 

Rajasthan Animal Attendant Vacancy Post Details

पशुपालन विभाग में 5934 पदों पर पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) की सीधी भर्ती की जाएगी। वर्तमान में रिक्त गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पदों सहित कुल 5934 पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे।

Total Post Non TSP TSP
5934 5281 653

 

Rajasthan Animal Attendant Vacancy Important Dates

Notification Date July Month
Application Form Start Date Update Soon
Application Form Last Date Update Soon
Exam Date Update Soon

 

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार, पशुपालन विभाग में प्रचलित पदनाम जलधारी, सफाईकर्ता एवं गडरिया के पदों का नाम अब पशु परिचर किया गया है।

 

पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती : Application Fees

1. एकबारीय पंजीयन शुल्क: कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाईन जमा करावें ।

(क) सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : रूपये 600 /-

(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु : रूपये 400/-

(ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु : रूपये 400/-

नोट:- 1. राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा । अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा।

 

 

पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती : Age Limit

आयु:- आवेदक 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो।
उच्चतम आयु सीमा में अन्य विशेष श्रेणियों में छूट निम्न प्रकार देय होगी:-
1. अधिकतम आयु सीमा में –
(क) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान के मूल निवासी है, के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
(ख) सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के मामले में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
(ग) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को, जो राजस्थान की मूल निवासी है, के मामले में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी।
पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती : Educational Qualification
शैक्षणिक योग्यता 8वीं से बढ़ाकर 10वीं की गई है। पशुधन सहायक का एक वर्षीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र यहां दो वर्षीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र या डिप्लोमा होना जरूरी है
पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) सीधी भर्ती : Important Links
Official Notification Download Available Soon
Official Website CLICK HERE
Telegram Channel CLICK HERE

 

 

Q : राजस्थान पशु परिचर भर्ती की विज्ञप्ति कब जारी हो सकती है ?

A : राजस्थान पशु परिचर भरती की विज्ञप्ति जुलाई माह में जारी की जा सकती है

Q : राजस्थान पशु परिचय भर्ती में कुल कितने पद होंगे ?
A : राजस्थान पशु परिचय भर्ती में कुल 5934 पद होंगे
 
Q : राजस्थान पशु परिचर भर्ती की परीक्षा कब आयोजित की जाएगी ? 
A : इस संबंध में जानकारी विज्ञप्ति जारी होने के बाद ही दी जाएगी
 
THANK YOU

Leave a comment