Current affairs for Competitive Exams January 2024

Telegram Channel [48K+ Subscribers] Join Now
Telegram Channel [ 48K+ Subscribers] Join Now

Current affairs for Competitive Exams, Current Affairs January 2024

केद्रं सरकार ने किया 16वे वित्त आयोग का गठन, अरविंद पनगढ़िया को बनाया अध्यक्ष

केद्रं सरकार ने 16वे वित्त आयोग (16th Finance Commission ) का गठन कर दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन मे | इसकी जानकारी मिली है। सरकार ने 16ने वित्त आयोग का अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को बनाया है। इससे अरविंद पनगढ़िया नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके है। इसके साथ ही ऋत्विक रंजनम पांडे को इस आयोग का सचिव बनाया गया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आयोग के दूसरे सदस्यों के नाम का एलान जल्द किया जाएगा। अरविंद पनगढ़िया जनवरी | 2015 से अगस्त 2017 तक नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष रह चुके है। Current Affairs January 2024

भारत और यूएई के बीच होगा संयुक्त सैन्य अभ्यास

भारत और यूएई के बीच 2 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक संयुक्त सैन्य | अभ्यास डेजर्ट साइक्लोन-2024 आयोजित किया जाएगा। यह सैन्य अभ्यास राजस्थान में होने जा रहा है। बता दे डेजर्ट साइक्लोन 2024 के तहत किए जाने वाले संयुक्त अभ्यासों का उद्देश्य शहरी अभियानों में श्रेष्ठ अभ्यासों को साझा और उन्हें सीखकर पारस्परिकता को बढ़ावा देना है। सैन्य अभ्यास के दौरान भारत और यूएई दोनों देशों की सेनाएं अपनी बेहतरीन सीख और समक्ष को एक दूसरे के साथ साझा करेगी। राजस्थान का थार का इलाका इस संयुक्त अभ्यास के लिए चुना गया है।

UPSC CDS Exam (1) Notification Download 2024

हरियाणा के प्रोफेसर बी आर कंबोज को एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार से सम्मानित किया गया

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर. कंबोज को कृषि विज्ञान के क्षेत्र मे एक वैज्ञानिक और विस्तार विशेषज्ञ के रूप मे | उनके काम की मान्यता के लिए प्रतिष्टित एम. एस. स्वामीनाथन पुरस्कार से | सम्मानित किया गया है। कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर मे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय मे ‘वन हेल्थ वन वर्ल्ड’ पर आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन मे यह पुरस्कार प्रदान किया। एक विशेष समिति ने प्रोफेसर बी. आर. कम्बोज का चयन किया ।

सुधांश पंत बने राजस्थान के नए मुख्य सचिव

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांश पंत को राजस्थान का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. कार्मिक विभाग ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है. सुधांश पंत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी है. वे अब राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी की कमान संभालेगे पंत को 6 सीनियर अधिकारियों को ओवरटेक करके सूबे का मुख्य सचिव बनाया गया है. पंत बीते कुछ समय से केन्द्र मे प्रतिनियुक्ति पर थे. राजस्थान मे सत्ता परिवर्तन के बाद शनिवार को ही उन्हे केन्द्र से रिलीव किया गया था. सुधांश पंत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले है.

Rajasthan LDC Recruitment 2024 राजस्थान एलडीसी भर्ती 2024

रवींद्र कुमार त्यागी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के सीएमडी के रूप में नियुक्त किया गया

रवींद्र कुमार त्यागी को श्रीकांत कांदिकुप्पा का स्थान लेते हुए नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप मे नियुक्त किया गया है, जो सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंचने पर सेवानिवृत्त हो गए। एक प्रमुख सरकारी स्वामित्व वाले उद्यम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने 1 जनवरी को अपने नेतृत्व मे एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की । रवींद्र कुमार त्यागी को श्रीकांत कांदिकुप्पा का स्थान लेते हुए नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया गया है, जो सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंचने पर सेवानिवृत्त हुए थे।

 Flipkart के बिन्नी बंसल ने लॉन्च किया OppDoor

फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल एक नया स्टार्टअप ‘ओप्पडोर’ लेकर आए है, जो ई-कॉमर्स कंपनियों को एंड-टू-एंड समाधान प्रदान कर वैश्विक स्तर पर परिचालन (Operation) का विस्तार करने में मदद करेगा। फाइलिंग के अनुसार, कंपनी सिंगापुर मे पंजीकृत है और इसकी स्थापना मई 2021 मे हुई थी। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पडोर को पहले थ्री स्टेट वेर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। ओप्पडोर सबसे पहले अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, सिंगापुर, जापान और ऑस्ट्रेलिया मे ई-कॉमर्स बिज़नेस को टारगेट करेगा।

फ़ेलिक्स त्सेसीकेदी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में चयनित

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने एक बार फिर लगभग 73% वोट के साथ जीत हासिल की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोइज़ कटुम्बी को 18% वोट मिले। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) एक बार फिर सुर्खियों में है क्योंकि राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी ने 20 दिसंबर को हुए बेहद कड़े मुकाबले मे जीत हासिल कर ली है। हालाँकि, नतीजों की विभिन्न विपक्षी उम्मीदवारों ने निंदा की है, जिन्होंने चुनाव को “दिखावा” करार दिया है और दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

Rajasthan Patwari Recruitment 2024 राजस्थान पटवारी भर्ती 2024

सऊदी अरब, यूएई समेत 6 देशों की ब्रिक्स मे होगी एंट्री, ब्रिक्स समूह 2024 मे होगा दोगुना

सऊदी अरब, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया और मिस्र के निमंत्रण स्वीकार करने पर उभरते बाजार देशों का समूह ब्रिक्स अपनी सदस्यता दोगुनी कर देगा। ब्रिक्स, ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित उभरते बाजार वाले देशों का समूह, 1 जनवरी को एक महत्वपूर्ण विस्तार से गुजरने के लिए तैयार है। ब्लॉक में दक्षिण अफ्रीका के दूत ने खुलासा किया कि सऊदी अरब, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया और मिस्र ने शामिल होने के निमंत्रण स्वीकार कर लिए है, जिससे संगठन की सदस्यता प्रभावी रूप से दोगुनी हो गई है।

Current affairs January 2024

 

Leave a comment