ABC ID एबीसी आईडी
यूनिवर्सिटी से संबंधित प्रत्येक विद्यार्थी को अपना परमानेंट अकाउंट बनाना होगा। इसी के साथ उन्हें अपनी एबीसी आईडी भी बनानी होगी। इसी आईडी के जरिए वे परीक्षा फार्म भर सकेंगे। यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में सभी कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं और वेबसाइट पर भी निर्देश जारी किए हैं। वेबसाइट के जरिए यूनिवर्सिटी ने एबीसी आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया को भी समझाया है। इस आईडी के जरिए फार्म भरने के अलावा विद्यार्थियों को रिजल्ट की सुविधा भी मिलेगी। मतलब उनका रिजल्ट इसी आईडी पर मिल जाएगा। आईडी पर सभी परीक्षाओं के परिणाम भी मिल जाएंगे ताकि कहीं भी अंकतालिका मिल सके और नौकरी के लिए आवेदन करने पर वैरीफिकेशन के दौरान अपनी आईडी देकर अंकतालिका और डिग्री का वैरीफिकेशन करा सकें। यूजीसी के निर्देशों के बाद वर्ष 2024 से परीक्षा आवेदन पत्र में यूनिवर्सिटी ने इस आईडी को अनिवार्य कर दिया है।
ABC ID : For more information scroll down
ABC ID एबीसी आईडी : What is ABC ID
एबीसी आईडी से मतलब है एकेडमिक बैंक का क्रेडिट मतलब विद्यार्थी के एकेडमिक में जो भी होगा वो इस आईडी पर उपलब्ध होगा। इसमें विद्यार्थी को अपने आधार के जरिए अकाउंट बनाना होगा। इसमें आधार में मोबाइल नंबर का जुड़ा होना जरूरी होगा। बिना इसके आईडी नहीं बन पाएगी। फिलहाल इसे प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य कर दिया है। इन सभी को यह आईडी बनानी होगी।
ABC ID एबीसी आईडी : How to create ID
ऐसे बना सकते हैं एबीसी आईडी: एबीसी आईडी के लिए पर विजिट करना होगा। यहां से यह आईंडी निशुल्क बनाई जा सकेगी। इसका लिंक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी दिया गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा आवेदन भरने से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जेंडर, जन्मतिथि, आदि परीक्षा की अंकतालिका और एबीसी आईडी में समान हों। एबीसी आईडी बनने के बाद अभ्यर्थी ओटीपी लेकर विवि वेबसाइट से आवेदन कर सकेंगे। “यूजीसी के निर्देशों के बाद सभी कॉलेजों को विद्यार्थियों की एबीसी आईडी बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रथम वर्ष के लिए यह जरूरी है, बाकी सभी स्टूडेंट की आईडी भी बनेंगी। इसके बिना परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरे जाएंगे।