Indira Gandhi Smart Phone Yojna इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना 2023

Telegram Channel [48K+ Subscribers] Join Now
Telegram Channel [ 48K+ Subscribers] Join Now

बजट घोषणा की क्रियान्विति के तहत 10 अगस्त से प्रदेश में चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को इंटरनेट सुविधा के साथ स्मार्टफोन दिए जाएंगे। 

माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को Smart Phone मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने हेतु “मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना” की घोषणा की गयी थी। योजना अंतर्गत प्रथम चरण में लगभग 40 लाख महिला लाभार्थीयों को स्मार्टफ़ोन एवं डाटा सिम का वितरण करने हेत दिनांक 10-अगस्त-2023 से शिविरों का आयोजन किया जायेगा। 

 

Indira Gandhi Smart Phone Yojna Overview

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना 2023

♦ चिरंजीवी परिवार महिला मुखिया लाभार्थी को स्मार्टफोन के लिए DBT के माध्यम से 6,800 रुपए दिए जाएंगे।

♦ स्मार्टफोन के लिए : 6,125 रुपये 9 माह के इंटरनेट डाटा के लिए : 675 रुपये।

♦ चालू वित्त वर्ष में केवल 9 माह शेष हैं। इस  कारण  से  इंटरनेट डाटा 31 मार्च, 2024 तक का दिया जाएगा।

♦ आगामी साल में 1 अप्रैल 2024 से अगले 2 साल के लिए 900 रुपये प्रतिवर्ष DBT से हस्तांतरित किए जाएंगे।

 

Indira Gandhi Smart Phone Yojna Beneficiary

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना 2023 लाभार्थी 

1. प्रथम चरण के लाभार्थियों की पात्रता

♦ सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राएं

♦ सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं (महाविद्यालय / ITI/Polytechnic) में अध्ययनरत छात्राओं

♦ विधवा / एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं

♦ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया

♦ इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022-2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया

2. लाभार्थी की सूची DoIT&C द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी।

3. विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गयी सूची में किसी पात्र लाभार्थी का नाम नहीं होने की स्थिति में राजस्थान संपर्क 181 पर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जाये।

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता जाँचे : CLICK HERE

 

Indira Gandhi Smart Phone Yojna Documents

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना 2023 दस्तावेज

शिविर में आने से पूर्व लाभार्थी को निम्न दस्तावेज की मूल कॉपी लाने हेतु निर्देश

♦ विद्यालय, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, आईटीआई के छात्राओं के लिए दस्तावेज

  • जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम है उनके साथ परिवार के चिरंजीवी परिवार के मुखिया का आधार कार्ड एवं स्वयं चिरंजीवी परिवार मुखिया का उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं के विद्यालय का एवं महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं के आईडी कार्ड एवं एनरोलमेंट नंबर का कार्ड
  • पेन कार्ड
  • लाभार्थी का आधार कार्ड e-KYC के लिए

 

Indira Gandhi Smart Phone Yojna Important Links

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना 2023 

Official Order and Instruction CLICK HERE
Official Website CLICK HERE
Telegram Channel CLICK HERE

 

THANK YOU

Leave a comment